जमशेदपुर | झारखण्ड
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा नौवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 पर जमशेदपुर अक्षेस के सभी पदाधिकारीगण, विभिन्न विभाग के अधिकारी, कर्मीगण, एनजीओ, इंस्टीट्यूट, स्वयं सहायता समूह, स्वच्छ पर्यवेक्षक, एनफोर्समेंट टीम ने मिलकर योग दिवस को सफतापूर्वक मनाया। योग दिवस पर योग गुरु पूनम कुमारी सिंह ने सभी अभियार्थियों को योगा करवाया एवं साईं ब्यूटी एंड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, साकची, की हेड पल्लवी यादव की टीम ने जुम्बा डांस के कुछ स्टेप्स अभियास कराए।
प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी संतोषिणी मुर्मू के नेतृत्व में योग दिवस का सफल आयोजन किया गया। संतोषिणी मुर्मू द्वारा सभी अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए यह संदेश दिया की 21 जून साल का सबसे बड़ा दिन होता है, इस दिन को हर वर्ष योग दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है ताकि सभी इस लंबे दिन को स्मरण कर अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए योगा अभ्यास अपने दैनिक जीवन में लाने का प्रयास कर सके। साथ ही जमशेदपुर रिवर सिटीज़ एलियंस (RCA) के अंतर्गत भी आता है जहां स्वर्णरेखा एवं खरखाई नदियां बहती हैं, जिसके अंतर्गत नदियों को स्वच्छ एवं नदियों के स्वास्थ्य के बारे भी चर्चा की गई। योग दिवस के सफल आयोजन हेतु मंच संचालन एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट सौरभ कुमार, धन्यवाद ज्ञापंक सिटी मिशन मैनेजर विद्या सिंह एवं नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप द्वारा किया गया।
मौके पर जमशेदपुर अक्षेस के सहायक अभियंता संजय कुमार, सहायक राजेश रॉय, एनयूएलएम कोषांग के सीओ, सीआरपी, स्वयं सहायता समूह, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कोषांग के टीचर्स एवं बच्चे, स्वच्छता पर्यवेक्षक, एनफोर्समेंट टीम, एनजीओ में रानी एडवेंचर ट्रस्ट एवं सत्यम संजीवन ट्रस्ट के प्रतिनिधि मौजूद थें।