जमशेदपुर अक्षेस व जिला प्रशासन क्षेत्र में कर रही है मनमानी।

“बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए जमशेदपुर अक्षेस व जिला प्रशासन द्वारा सैरात की बाजारों को बहुमंजिला मार्केट काम्पलैक्स बनाने की योजना न्यायसंगत नहीं हैं। जबरन बाजार की संरचना को बदलने का प्रयास हुआ तो पुरजोर विरोध करेंगे।” – आकाश शाह

Jamshedpur : शुक्रवार 29 अक्टूबर, 2021

विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) पूर्वी विधानसभा आकाश शाह ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि आज अखबारों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की जमशेदपुर अक्षेस के द्वारा शहर के सैरात के अंतर्गत आने वाले चार मुख्य बाजार क्रमशः साकची, बारीडीह, गोलमुरी एवं बिष्टूपुर को बहुमंजिला मार्केट काम्पलैक्स बनाने की योजना है और अगले 6 माह में इसकी प्रक्रिया पुरी कर ली जाएगी। 

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो: आकाश शाह

विधायक प्रतिनिधि आकाश शाह ने इस निर्णय का पुरजोर विरोध करते हुए कहा है की जमशेदपुर अक्षेस एवं जिला प्रशासन द्वारा इस तरह बाजारों की संरचना में बदलाव करने से पूर्व व्यापारियों एवं व्यापारिक संगठनों से विचार विमर्श अवश्य करना चाहिए साथ ही जो दुकानदार वर्षों से सैरात की जमीन पर कारोबार कर रहे हैं उनसे भी उनका पक्ष जरूर जान लेना चाहिए तंदुपरांत ही कोई भी निर्णय लिया जाना चाहिए।


बिना व्यवसायी वर्ग को विश्वास में लिए इस तरह किसी भी योजना को तैयार करना न्यायसंगत नहीं हैं। आकाश शाह ने जमशेदपुर अक्षेस एवं जिला प्रशासन को आगाह किया है की यदि व्यापारियों से वार्ता किए बगैर बाजार में एक भी दुकान टूटी तो भाजमो के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों के साथ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष वृहद आंदोलन किया जाएगा। 

आकाश शाह ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया है किसी भी परिस्थिति में दुकानदारों की आजीविका का संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा।

Leave a Comment