जमशेदपुर अक्षेस ने भुइयांडीह निर्मल नगर में बनाया गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश के निर्देशानुसार जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्रांतर्गत गार्बेज  वर्नेबल प्वाइंट यानी ऐसे जगह जहां लोग कचरा फेंक देतें है ऐसे जगह को हटाया जा रहा है।  

इस कड़ी में भुइयांडीह के निर्मल नगर बस्ती में स्थानीय लोगों की मदद से स्वच्छता पर्यवेक्षक विक्की कुमार ने कचरा फेंकने के स्थल को दुर्गा पुजा के दौड़ान बंद किया था। एक सप्ताह से अधिक यह सुनिश्चित किया कि कोई भी व्यक्ति वहाँ कचरा न फेंकें, इस कार्य में स्थानीय लोगो का पूरा सहयोग मिला। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने उस स्थल पर वृक्षारोपण का कार्य किया। नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप ने बताया कि यह एक अच्छी पहल है वृक्षारोपण के माध्यम से नागरिक स्वच्छता की इस पहल में जुड़ रहे हैं, बिना नागरिक की सहभागिता के कहीं भी स्वच्छता बनाए रख पाना संभव नहीं है।

THE NEWS FRAME

वृक्षारोपण के दौरान एसडब्लूएम एक्सपर्ट सौरभ कुमार ने स्वच्छता पर्यवेक्षक विक्की कुमार एवं बस्ती निवासी नवीन शर्मा का धन्यवाद किया। 

निर्मल नगर बस्ती निवासी मनु मण्डल, योगेश लाल, अनुराग, गुड़िया, उषा प्रशाद, विकास त्रिपाठी एवं मंजु त्रिपाठी ने वृक्षारोपणम में सहयोग किया साथ ही बस्ती के साफ़ सफ़ाई में पूरा सहयोग देने की बात कही।

Leave a Comment