जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी किशन कुमार, सिटी मैनेजर सोनल चौहान एवं रवि भारती के विरुद्ध दायर हुआ मुकदमा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 05 मार्च, 2022

भारतीय जनतंत्र मोर्चा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी किशन कुमार, सिटी मैनेजर सोनल चौहान एवं रवि भारती के विरुद्ध मुकदमा दायर किया है।

शिकायतकर्ता की ओर से अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने न्यायालय के समक्ष पक्ष रखते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन लक्ष्मीनगर में विशेष पदाधिकारी द्वारा चोरी की बिजली की सप्लाई की बात कही और शिकायतकर्ता ने जब इस विषय पर विशेष पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त करनी चाही तो किशन कुमार ने सिटी मैनेजर सोनल चौहान और रवि भारती के साथ मिलकर उनके साथ हाथापाई तथा धार्मिक टिप्पणी की।
THE NEWS FRAME
शिकायत करता ने कोर्ट के समक्ष विशेष पदाधिकारी एवं सिटी मैनेजर के विरुद्ध लंबे समय से चोरी की बिजली की आपूर्ति दीनदयाल भवन लक्ष्मीनगर में करने की जांच एक विशेष जांच कमिटी बनाकर करने की बात भी की।
इस मौके पर कोर्ट में मुख्य रूप से अमरेश राय, नवीन कुमार, सुमित साहू, शुभम विश्वकर्मा, लाल बाबू उपस्थित थे।

Leave a Comment