जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम ने किया बड़े एवं छोटे नालियों की विशेष सफ़ाई।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

जमशेदपुरअधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्रांतर्गत बड़े एवं छोटे नालियों की विशेष सफ़ाई जमशेदपुर अक्षेस एवं टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम एक साथ मिलकर कर रही है। ये सभी नालों की वस्तु स्थिति का भौतिक जांच दोनों टीम के अधिकारियों एवं सहियोगी कर्मियों द्वारा किया गया है। शहर में अवस्थित विभिन्न नालों में शमशान घाट मैन रोड इंद्र नगर, नामदा बस्ती, शर्मा बगान, पार्वती घाट, रमनी फ्लैट पुलिया, रिफ्यूजी कॉलोनी, शिव सिंह बगान की सफाई की गई। पार्वती घाट एवं रिफ्यूजी कॉलोनी स्तिथ बड़े नाले की विशेष सफ़ाई में टाटा स्टील यूआईएसएल की टीम द्वारा नाले के किनारे अवैध निर्माण एवं नाले के जाम को खोलने के लिए विशेष कदम उठाए गए। इन बड़े नालों के लिए सफाई उपकरणों का इस्तमाल किया गया है। दोनों टीम के द्वारा ये सफाई अभियान जारी रहेगी। मौके पर टाटा स्टील यूआईएसएल के आर के चौधरी एवं सहियोगी अधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस के नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, स्वच्छता निरीक्षक पी कुजूर एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment