“जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो।” – कॉंग्रेस विधायक

THE NEWS FRAME

Shocking Statement: कर्नाटक विधानसभा में कॉंग्रेस विधायक (MLA) रमेश कुमार ने अपने आपत्तिजनक बयान से विधानसभा की गरिमा को ठेस पहुंचाया है। बयान देते हुए उन्होंने कहा कि – “जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो।”

कॉंग्रेस विधायक और कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार ने ऐसे समय में शर्मनाक बयान दिया है जब कॉंग्रेस के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं। उन्होंने अपने शर्मनाक बयान में कहा – “जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मज़े लो।”
जैसा कि आप जानते हैं, कांग्रेस के दिन बुरे चल रहे हैं ऐसे में किसी कॉंग्रेसी नेता के मुख से आपत्तिजनक बातें कहना कॉंग्रेस के लिए और अधिक घातक ही साबित होगा। उनके इस बयान को लेकर अब उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग हो रही है।
उनके आपत्तिजनक बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है।
यह बात उन्होंने उस समय रखी जब कर्नाटक विधानसभा चल रही थी। सभी विधायक अपनी-अपनी बातों को रख रहें थे। समय कम होने की वजह से स्पीकर सदन जल्द खत्म करना चाहते थे।
बता दें कि कर्नाटक विधनसभा स्पीकर विश्वेश्वर हेगड़े के विधानसभा में चर्चा को 6 बजे तक खत्म करना चाहते थे लेकिन अन्य विधायक सदन में समय को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में हंसते हुए स्पीकर हेगड़े ने कहा -“मैं उस स्थिति में हूं, जहां मुझे मजा लेना है और हां-हां करना है।” उन्होंने आगे कहा – “मुझे स्थिति को नियंत्रित करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही को व्यवस्थित तरीके से करना चाहिए और सभी को अपनी बात जारी रखने के लिए कहना चाहिए। मेरी परेशानी सिर्फ यही है कि सदन का कामकाज नहीं चल रहा है।”
इसी बीच विधायक रमेश कुमार ने वह शर्मनाक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा – “देखिए एक कहावत है- जब रेप होना ही है तो लेटिए और मजे लीजिए। आपकी इस वक्त वही स्थिति है।” विधायक रमेश कुमार के इस बयान के बाद उनका विरोध किया गया जिसमें उनकी पार्टी के विधायकों सहित असेम्बली के महिला सदस्यों ने भी सदन में प्रदर्शन किया और उनके बयान की घोर निंदा की।

Leave a Comment