जन सत्याग्रह संस्था ट्रैफिक से जुडी समस्याओं को लेकर उपायुक्त को दिया ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त महोदय, वरीय पुलिस अधीक्षक और अनुमण्डल पदाधिकारी, धालभूम को ऑटो, बस के ड्राईवरो के ड्रेस कोड लागु करने, नो पार्किंग जोन में ऑटो, बस और हेवी व्हीकल के पार्किंग को प्रतिबंधित करने एवं ऑटो, बस जो की व्यावसायिक गाड़ी है उनसब से भी पार्किंग शुल्क लेन के सम्बन्ध में करवाई को लेकर मांग पत्र सौपा गया है।

महाशय,

उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में निवेदन पूर्वक कहना है कि शहर में ऑटो, बस के ड्राईवरो के ड्रेस कोड एवं नो पार्किंग जोन में ऑटो, बस और हेवी व्हीकल के पार्किंग को प्रतिबंधित करने अभी हर मेन रोड के किनारे हेवी व्हीकल पार्किंग देखने को मिलता है जो कि ट्यूब कम्पनी से केबुल होते हुए गोलमुरी तक एवं टैक्सी स्टैंड से आर डी टाटा गोलचक्कर तक मेन रोड के किनारे हेवी व्हीकल पार्किंग देखने को मिलता है जिससे इन सब रोड पर छोटी मोटी दुर्घटना आम बात हो गयी है। जिस प्रकार दो पहिया वाहनों की जाँच कड़ाई से की जा जाती है उसी प्रकार ऑटो और बस की भी सभी कागज की जाँच क्यों नहीं की जाती है क्या ऑटो और बस पर कोई कानून लागू नहीं होती है कृप्या कर इसपर कठोरता से उचित कारवाई करे। 

महोदय जिस तरह बाकी शहरों में है ड्रेस कोड लागु किया गया है ड्रेस कोड लागु होने से नौसिखिया ड्राइवरों पर पाबंदी लगाई जा सकती है। शहर में इनके तेज एवं अनियंत्रित रफ्तार से चलाने पर पाबंदी लगाने का कष्ट करें। जिससे बहुत सारी दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। 

महोदय इसके पूर्व भी हमलोगों ने दिनांक– 22.05.2014 एवं दिनांक– 28.11.2015 दिनांक– 15.03.2016 एवं दिनांक– 17.08.2017 एवं दिनांक– 12.05.2017 एवं दिनांक– 05.12.2017 एवं दिनांक– 30.07.2019 एवं दिनांक– 27.09.2021 को मांग पत्र शोपा था जिस पर एक दो दिन तो जरुर कार्यवाई होती है पर पता नहीं फिर किसी दवाब में बंद कर दिया जाता है। 

अतः आपसे निवेदन है कि उपयुक्त विषय पर पहल आरंभ करते हुए ऑटो, बस के ड्राईवरो के ड्रेस कोड लागु करने, नो पार्किंग जोन में ऑटो, बस और हेवी व्हीकल के पार्किंग को प्रतिबंधित करने एवं ऑटो, बस जो की व्यावसायिक गाड़ी है उनसब से भी पार्किंग शुल्क लेन के सम्बन्ध में करवाई की जाए। जिससे कभी भी होने वाली छोटी और बड़ी दुर्घटना (हादसा) से बचा जा सके। शहर के बहुत सारे जिंदगियों को बचाया जा सकता है।

Leave a Comment