सोशल न्यूज़
जन्माष्टमी की हुई धूम, शहर हुआ बालगोपाल का दीवाना
Jamshedpur : बुधवार 1 सितंबर, 2021
इस वर्ष 30 अगस्त, 2021 को कृष्णअष्टमी जिसे जन्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, मनाया गया। कोविड-19 काल के समय भी पूरे भारत में कृष्णअष्टमी धुमधाम से मनाया गया।
वहीं न्यू सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 3A के निवासी श्रवण कुमार एवं उनकी पत्नी मोना सिन्हा के सुपुत्र युवराज के द्वारा जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कान्हा एवं यशोदा का रोल अदा किया गया। इस अवसर पर नटखट बालगोपाल और माता यशोदा की छवि साक्षात धरती पर उतर आई थी। इन्हें देखते हुए बालकृष्ण की ‘मैया री मोरी मैं नहीं माखन खायो’ का गीत मन में याद हो आता है।
पढ़ें खास खबर–
ब्रेकिंग न्यूज : बिरसानगर के 22 वर्षीय ब्राउन शुगर सप्लायर नन्हू तिवारी का तड़के सुबह हुआ मर्डर