जनसमस्याओं के निराकरण के लिए भाजमो जमशेदपुर महानगर ने महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में जेएनएसी एवं जुसको अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 28 अप्रैल, 2022

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न इलाको में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए भाजमो जमशेदपुर महानगर के पदाधिकारियों ने जिला मंत्री मनोज सिंह उज्जैन के नेतृत्व में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी एवं जुसको महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की स्तिथि खस्ताहाल है। पूर्वी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग तथा विधायक निधी से हो रहे कार्यों की गुणवत्ता में भारी कमी को दूर करने और तथा आधे अधूरे कार्यों का जल्द निर्माण पुरा कराकर उद्घाटन कराने की मांग की गई। क्षेत्र में स्थित सभा सार्वजनिक शौचालय जो बंद है उन्हें अविलंब चालु कराने और सुव्यवस्थित कराने की मांग की गई। 

THE NEWS FRAME

15 वे वित्त आयोग के मद से जो पर्यावरण संरक्षण के लिए राशि आवंटन हुआ है उसके मद से जो कार्य पर्यावरण संरक्षण के लिए हुए हैं उसकी सूची उपलब्ध कराया जाए, भालुबासा चौक स्थित नवनिर्मित 53 दुकानों के आवंटन में घोर अनियमित्ता बरती गई है सभी दुकानों का जन चौपाल लगाकर योग्य लाभुकों को आवंटन किया जाए, टाटा लीज एरिया में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए लोगों को जेएनएसी एवं जुसको का चक्कर लगाना पड़ता है उससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसका यथोचित सामाधान कर प्रक्रिया को सुलभ बनाया जाए।

साथ ही जुसको महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया की विभिन्न बस्तियों: बिरसानगर, बागुनहातु, लालभट्टा, बाबुडीह, कान्हुभट्टा, शांतिनगर, नन्दनगर, छायानगर, चंडिनगर, देवनगर, बर्मामाइंस, इंद्रसिंह बस्ती, सिद्धोकानु बस्ती सहित अन्य स्थानों पर पेयजल की सुविधा की वैकल्पिक व्यवस्था अविलंब मुहैय्या कराने की मांग की गई।

भाजमो ने जेएनएसी एवं जुसको को सभी जन सुविधा के कार्यों को 15 दिन के भीतर निष्पादित करने के मांग की। यदि इस समय सारणी में कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो भाजमो वृहत आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान मुख्य रूप उपाध्यक्ष दुर्गा राव, विधायक के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह, महिला मोर्चा की किरण सिंह, रंजीता राय, काकुली मुखर्जी, युवा जिला मंत्री नवीन कुमार, युवा जिला मंत्री सुमित साहू, मंडल अध्यक्ष गोल्डन पांडे, अनूप तिवारी, गणेश चंद्र, चौबे जी, विजय नायाक मंगल मुखी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment