जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने लड़की की शादी में किया सहयोग।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 7 मई 2021 को जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने भुईयाडीह निवासी अनिता देवी की बेटी की शादी में किया सहयोग। 

बता दें कि भुईयाडीह की‌ रहने वाली श्रीमती अनिता देवी जिनके पति स्वर्गीय राजेश मुखी की मृत्यु लंबी बीमारी के कारण कुछ वर्षों पहले ही हो गई थी। ऐसी स्थिति में तब अनिता देवी ने समाज के ताने और समाज के बुरे लोगों से स्वयं को संभालते हुए बच्चों को भी संभाला और अपनी पुत्री सरस्वती कुमारी की शादी भी पूरे रीति रिवाज के साथ दिनांक 8 मार्च 2021 को करने जा रहीं हैं। 

इनके संघर्ष भरे जीवन को देखते हुए जनता सेवा समिति के महानगर‌ अध्यक्ष रवि मार्डी ने इनसे मिलने का मन बनाया। अकस्मात जब जानकारी हुई कि अनिता देवी अपनी बेटी की शादी करने जा रही हैं तो बड़े भाई के लहजे से इन्होंने शादी में सहयोग करने का विचार कर कुछ सुखा सामग्री प्रदान किया। 

मौके पर सरस्वती कुमारी भी मौजूद थी जिसकी शादी होने वाली है। रवि मार्डी ने उसे  आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप अपना बड़ा भाईमुझे समझे और भविष्य में किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता महसूस होने पर मुझसे अवश्य संपर्क करें।

इस मौके पर चिंटू भैया, रवि दुखी और समिति के अन्य कई सहयोगी मौजूद थे।

Leave a Comment