जनता सेवा समिति के मनोज मांझी ने हॉस्पिटल का सारा बिल माफ़ कराया।

संरक्षक जनता सेवा समिति एवं युवा जदयू महानगर अध्यक्ष श्री मनोज मांझी का व्यक्तित्व ही निराला है।  लोगों के दुःख-तकलीफों में हमेशा खड़े रहने वाले सरल स्वभाव के मनोज जी का हृदय आज एक बार फिर विचलित हो उठा जब  देवेंद्र नाथ की तकलीफों  के बारे में सुना।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें कि देवेन्द्र नाथ बिरसानगर जोन नंबर 5 के रहने वाले है ।  वे कुछ दिनों पहले बारीडीह स्थित मर्सी हॉस्पिटल मे किसी बीमारी के कारण भर्ती हुए थे । गरीबी और लाचारी की वजह से  इलाज के पैसे देने में असमर्थ थे।  हॉस्पिटल वाले बार-बार रुपया जमा करने को लेकर दबाव बना रहे थे।  इस बाबत किसी ने उन्हें समाजसेवी मनोज जी के बारे में बताया।

THE NEWS FRAME

देवेंद्र जी बेड पर थे इसलिए स्वयं मनोज जी से मिलने में असमर्थ थे इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री सपना नाथ को मनोज मांझी जी से मिलने को कहा। सपना जनता सेवा समिति के प्रधान कार्यालय में आकर संपर्क किया और मनोज मांझी से मिली। सारा हाल सुनने के बाद मनोज मांझी देवेंद्र नाथ से मिलने के लिए व्याकुल हो उठे। उन्होंने  तत्क्षण अपने दल बल के साथ मर्सी हॉस्पिटल पहुंच कर देवेंद्र जी से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी । 

उसके उपरांत मर्सी अस्पताल प्रबंधन से बातचीत कर उनके सम्पूर्ण बिल को माफ करवाया ।  इस बात की खबर सुनकर देवेंद्र जी और उनके पूरे परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

इस मौके पर जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी जी के साथ-साथ, गुरमीत सिंह, पिंटू सिंह, मंटू अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment