जनता सेवा समिति के अध्यक्ष रवि मार्डी और समाजसेवी चंदन सिंह ने दिया श्राद्ध कर्म के लिए सूखा खाद्य सामग्री।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 30 अप्रैल, 2021 को जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी और उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने भालूबासा स्लैग रोड के रहने वाले संजय मुखी के माताजी सुरूवाली मुखी के श्राद्ध कर्म हेतु सुखी खाद्य सामग्री भेंट की है।

बता दें कि विगत 10 दिनों पहले भालूबासा स्लैग रोड की रहनेवाली सुरूवाली मुखी का लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया था। गरीबी की वजह से उनके पुत्र संजय मुखी श्राद्ध कर्म करने में सक्षम नहीं थे। उक्त बातों की जानकारी समाजसेवी और जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी को हुई। उन्होंने संजय मुखी को श्राद्ध कर्म को सुचारू ढंग से करने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए सूखा खाद्य सामग्री दिया।

इस मौके पर मुखी समाज के अध्यक्ष बाबू मुखी, सागर, रवि मुखी, राजा, अर्जुन, चिंटू, जीतन, देव आदि जनता सेवा समिति के सहयोगी उपस्थित हुए। 

पढ़ें खास खबर– 

आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।

कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?

अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।

Leave a Comment