Connect with us

सोशल न्यूज़

जनता के सेवक मनोज मांझी ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में नतमस्तक होकर जगत कल्याण हेतु आशीर्वाद मंगा।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : 6 मार्च 2021 को जनता सेवा समिति के संरक्षक एवं युवा जदयू महानगर अध्यक्ष मनोज मांझी ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर पहुंच कर भगवान की पूजा अर्चना की। मनोज मांझी ने कहा कि जनता की आस्था का केंद्र मंदिर को राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित लोगों के नाटक का मंच नहीं बनने देंगे दोनों पक्षों को बातचीत कर समझौता करने का सुझाव दिया एवं कहा कि धार्मिक स्थल को लेकर कोई भी पक्ष राजनीति ना करें क्योंकि धार्मिक स्थल पूजा पाठ एवं हिंदुओं की श्रद्धा का स्थल है इस पर किसी भी प्रकार की राजनीतिक स्थिति को पैदा करना दोनों ही पक्षों के लिए लाभप्रद नहीं होगा। ईश्वर हम सबके हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना करने का हम सबको समान अधिकार है।

दोनों पक्ष आपसी मतभेद को मंदिर परिसर से जोड़कर राजनीति ना करें जिस तरह से निरंतर पूजा-अर्चना चलती रही है उस तरह से चलने दें, इसी में सबका कल्याण है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में वर्तमान विधायक जमशेदपुर पूर्व सरयू रॉय और पूर्व मुख्यमंत्री झारखण्ड रघुवरदास समर्थकों के बीच मंदिर परिसर को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई है जबकि मंदिर कई सालों से निरंतर चल रहा है। आस्था के इस मंदिर को राजनीतिक अखाड़ा न बनाया जाए। आपसी राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आस्था का विषय जहां हो वहां हम सबको माथा ही टेकना चाहिए।

इस पूजा-अर्चना के कार्यक्रम में जनता सेवा सेवा समिति के जिला अध्यक्ष रवि मार्डी अन्य सदस्यों के साथ उपस्थित हुए।

THE NEWS FRAME


पढ़ें यह खास खबर –  

भारत में Jio को टक्कर देने के लिए आ चुका है Elon Musk का स्टारलिंक सुपर स्पीड इंटरनेट।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *