Connect with us

Election

जनता के मुद्दों पर रानी लक्ष्मीबाई भी बनने को तैयार हूँ – पूर्णिमा साहू

Published

on

THE NEWS FRAME

जनसंपर्क अभियान से जन-जन से जुड़ रहीं पूर्णिमा साहू, रोटी, बेटी, माटी की रक्षा के लिए भाजपा को समर्थन देने की अपील की, बांग्लादेशी घुसपैठ पर किया सतर्क, कहा- जनता के मुद्दों पर रानी लक्ष्मीबाई भी बनने को तैयार हूँ।

जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू का चुनाव प्रचार अभियान पूरे उफान पर है। क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान, बैठकों और सभाओं के माध्यम से पूर्णिमा साहू ने लोगों से भाजपा को समर्थन और आशीर्वाद देने की अपील की, ताकि झारखंड में विकास को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो रोटी, बेटी, माटी का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है, और बांग्लादेशी घुसपैठ से हिंदुओं और आदिवासियों की आबादी तेजी से घट रही है, जिससे सतर्क रहना आज के समय मे आवश्यक हो गया है।

पूर्णिमा साहू ने बारीडीह मंडल के 10 नं. बस्ती, टीओपी मैदान, नागाडंगरी, बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कॉलोनी, शांतिनगर, मोहरदा, संथाल बस्ती, कालू बगान, विद्यापति नगर, साकची के मील एरिया, चक्की लाइन, शिव मंदिर लाइन, बताशा लाइन, अपना लाइन, डालडा लाइन, काशीदीह बगान, गुरुद्वारा बस्ती, सी जोन आदि क्षेत्रों में पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ संजीव सिंह, दिनेश कुमार, जीवन साहू, रुबी झा, मीनी सिंह, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, युवराज सिंह, राकी सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : हार की हताशा में मतदाताओं को डराने-धमकाने जैसे सस्ते हथकंडे पर उतर आए हैं विरोधी, जनता सबक सिखाने को तैयार, जनसंपर्क अभियान में शिव शंकर सिंह ने झोंकी पूरी ताकत, भुइंयाडीह मुंडारी बस्ती में की ग्राम देवता की पूजा अर्चना।

पूर्णिमा साहू ने भुइयांडीह ह्यूमपाइप गुरुद्वारा में संत नामदेव जयंती के कार्यक्रम में भाग लिया और माथा टेका। इस अवसर पर प्रधान दलवीर सिंह, सतवीर सिंह सूमो, कुलवंत सिंह बंटी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। इसके बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ एग्रिको मैदान में आयोजित सभा में भाग लिया, जिसमें गो-गो दीदी योजना पर महिलाओं को विस्तार से जानकारी दी गई।

देर शाम भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले की अगुवाई में साकची गुरुद्वारा में सिख समाज की बैठक हुई, जिसमें पूर्णिमा साहू ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने देश को एक नई दिशा दी है, और हमें उनके बताए मार्ग पर चलना है। सिख समाज ने भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

इसके अलावा, बर्मामाइंस मंडल के प्रेम नगर फुटबॉल मैदान में आयोजित सभा में भी पूर्णिमा साहू शामिल हुईं। सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि पूर्णिमा साहू एक योग्य और प्रतिभाशाली प्रत्याशी हैं, जिन्हें सोच-समझ कर भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि वे क्षेत्र में विकास का नया अध्याय लिख सकें।

पूर्णिमा साहू ने सभा में भारी संख्या में मौजूद लोगों को देख कर कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि भाजपा का यह गढ़ पूर्ण रुप से सुरक्षित है। घुसपैठियों की यहां कोई जगह नहीं। मेरा संकल्प है कि क्षेत्र में नई सोंच के साथ विकास कार्यों को लक्ष्य तक पहुंचाया जाएगा। जरुरत पड़ी तो रानी लक्ष्मीबाई की तरह युद्ध के मैदान में उतरुंगी। उनकी बातों पर तालियों की गड़गड़ाहट से मौजूद लोगों ने पूर्णिमा का जोरदार अभिवादन किया।

इस अवसर पर रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, शैलेन्द्र राय, कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सूमो, सूरज सिंह, राकेश सिंह, दीपक झा, राकेश राय सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *