जनता की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली समिति है जनता सेवा समिति

Jamshedpur : रविवार 5 सितंबर, 2021

सामाजिक कल्याण करते हुए जनता सेवा समिति लगातार समाज में सक्रिय भूमिका निभा रही है। जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी मानवता की सेवा के लिए हर प्रकार से हर जगह समर्पित एवं संकल्पित रहते हैं। इसी क्रम में दिनांक 4 सितंबर को एक ऐसी घटना  घटी जिसमें उन्होंने यह दिखा दिया कि वह वास्तव में जनता के सेवक है।

THE NEWS FRAME

हुआ यूं कि एग्रीको सिग्नल पर जब उनकी गाड़ी पहुंची तो एक दिव्यांग महिला कलम बेच रही थी। मनोज मांझी को उस महिला के प्रति दया और मातृत्व की भावना उत्पन्न हो गई। उस महिला की मदद करने की तीव्र इच्छा मनोज मांझी को हुई। उन्होंने उस महिला को कुछ रुपये देने की कोशिश की लेकिन महिला स्वाभिमानी थी। पैसे लेने से मना कर दियाऔर बोली – “बेटा मैं यह पेन बेचती हूँ। कुछ खरीद लो।”

मनोज मांझी ने उसके स्वाभिमान को सम्मान देते हुए बिना कुछ कहे उससे 20 कलम खरीद लिया। वह महिला मनोज मांझी को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ गई। तबतक सिग्नल भी ग्रीन हो गया और इनकी गाड़ी भी आगे बढ़ गई।

THE NEWS FRAME

वहीं आज जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी के द्वारा सूचित किया गया कि स्लैग रोड, हनुमान मंदिर के पास काफी दिनों से पोल की लाइट खराब है जिस वजह से वहां अंधेरा रहता है और बस्ती वासियों को आवागमन में दिक्कत होती है।

जनता सेवा समिति के संरक्षक मनोज मांझी ने यथास्थिति को समझते हुए आज ही उस जगह का निरीक्षण किया और पाया कि उस पोल की बिजली का कनेक्शन किसी वजह से कट गया है। उन्होंने पोल की लाइट में कनेक्शन करवाने के लिए जुस्को से बात कर ली है। जुस्को कर्मियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वहां की लाइट जल जाएगी।

Leave a Comment