जमशेदपुर। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करने की बात कही। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र में जनता ही मालिक है, और जमशेदपुर की जनता ने अपने भले-बुरे का ध्यान रखते हुए जो निर्णय लिया है, वह शिरोधार्य है।”
चुनाव परिणाम में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास को मिली जीत पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए डॉ. अजय ने कहा कि उनकी टीम यह समीक्षा करेगी कि चुनाव में कहां कमी रह गई। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा, “मैं अपनी क्षमता के अनुसार जमशेदपुर की जनता के लिए कार्य करता रहूंगा।”
यह भी पढ़ें : 62वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन
डॉ. अजय ने प्रदेश की जनता द्वारा इंडिया गठबंधन और हेमंत सोरेन सरकार में जताए गए विश्वास को एक सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में सरकार महिलाओं, युवाओं और आम जनता के हित में कार्य करेगी और प्रदेश को विकास के नए पथ पर ले जाएगी।
उन्होंने कहा, “सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।” डॉ. अजय ने चुनाव के दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी कार्यकर्ताओं, मीडिया साथियों और अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
चुनाव परिणाम स्वीकारने के साथ आगे की योजना पर करेंगे काम
चुनाव परिणामों के बाद उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति बनाने के लिए गहन समीक्षा की जाएगी। डॉ. अजय ने आश्वासन दिया कि वे जमशेदपुर की जनता के लिए लगातार काम करते रहेंगे और क्षेत्र की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।