Jamshedpur : आज दिनांक 24 मई 2021 को जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने भालूबासा के मां सन्तोषी मंदिर में जगत कल्याण के लिए दिया विशेष दान।
बता दें कि भालूबासा के मां सन्तोषी मंदिर में विगत कुछ दिनों से विश्व व्याप्त महामारी कोरोना को जगत से खत्म करने के लिए विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम करवाये जाने के लिए बैठक की जा रही है। जिसमें स्थानीय लोगों की अहम भूमिका रही है। इस निमित्त जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष श्री रवि मार्डी, उपाध्यक्ष चंदन सिंह विशेष रूप से उपस्थित होकर बेबो किन्नर को जगत कल्याण हेतु सहयोग राशि प्रदान की है।
इस मौके पर सागर, राजा, रवि, चिंटू, मुन्ना, वीडियो और सभी स्थानीय निवासी उपस्थित हुए।
पढ़ें खास खबर–
महिलाओं की आंतरिक समस्या दूर करे सरल उत्कटासन।
बच्चों को बचायेगी तीसरी लहर से : कोरोना की नेज़ल वैक्सीन (Nasal Corona Vaccine)
होगी 12वीं की परीक्षा : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा 2021 का कर दिया ऐलान।
सावधान! लाल आंखे कहीं ब्लैक फंगस तो नहीं।