Connect with us

TNF News

जकिरनगर के बिजली कर्मचारी आरजू मलिक को किया गया सुपुर्द ए खाक।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 15 मई, 2022

दिनांक 13 मई, 2022 को बिजली ठीक करने के दौरान करेंट लगने से गिर जाने के बाद मोहम्मद शब्बीर गाज़ी उर्फ आरजू मलिक को टीएमएच हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सुबह 7:30 बजे उनका देहांत हो गया। 

आज ही एमजीएम हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत जनाजे की नमाज़ मगरिब के बाद मदीना मस्जिद के पास अदा की गई। बता दें कि जनाजे की नमाज़ मुफ्ती अब्दुल मालिक मिस्बाही इमाम मदीना मस्जिद ने पढ़ाई और सुपुर्द ए खाक जकीरनगर कब्रिस्तान में किए गए। वे अपने पीछे पत्नी रेशमा बानो और एक महीने की बच्ची छोड़ गए। इनकी मृत्यु से इनके प्रियजन शोक संतप्त हैं। 

THE NEWS FRAME

सुपुर्द ए खाक के दौरान कब्रिस्तान में शहर के जाने-माने लोग उपस्थित हुए, जिनमें करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर फिरोज इब्राहिम डॉ परवेज  आलम, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, मोहम्मद शब्बीर अहमद, परवेज आलम, मोहम्मद तुफैल, बिजली विभाग के जेई एसपी चौधरी, संजय कुमार महतो, निसार आलम, नौशाद आलम, मदीना मस्जिद के मेमेंर मकबूल आलम, जेएसआरएफ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हसन इमाम मल्लिक, डॉक्टर शमीम अहमद, मोहम्मद नईम, मोहम्मद इलियास, गियासुद्दीन, सैयद मंजर अमीन, सज्जू मलिक, प्रोफेसर तनवीर काजमी खास तौर से उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *