जंगली हाथी ने एक ग्रामीण को कुचला, हालात जानने एमजीएम अस्पताल पहुंचे भाजपा नेता विमल बैठा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

डुमरिया प्रखंड अंतर्गत भागाबांधी पंचायत ग्राम मारांगसोंम्हा के रहने वाले धानो हेंब्रोम को बीती रात लगभग रात 12:15 बजे एक जंगली हाथी ने हमला करते हुए कुचल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। स्थानीय वन विभाग की टीम द्वारा धानो हेंब्रम को चिकित्सा हेतु तत्काल डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मामले को गंभीर बताते हुए डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया।

बता दें कि जंगली हाथी के हमले से धानो हेंब्रोम गंभीर रूप से जख्मी हो गया था, जिस कारण उनकी अंतड़ी पेट से बाहर आ चुकी थी। 

परिजनों द्वारा जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विमल बैठा ने एमजीएम अस्पताल पहुंच कर यथास्थिति की जानकारी ली एवं डॉक्टरों से वार्ता कर बेहतर इलाज के लिए आग्रह किया। 

बता दें कि घायल धानो हेंब्रोम का एमजीएम अस्पताल में कई घंटो से ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन के उपरांत ही स्थिति की जानकारी हो पाएगी। इस मौके पर बिजय सोय, जीतू कुमार, उमा गोराई आदि मौजूद थे।

Leave a Comment