छुटे हुए सभी जीवित / मृत व्यक्ति का बनेगा जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र।

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र 

जमशेदपुर । झारखंड

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार निदेशक एनईपी की अध्यक्षता में जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु जिला स्तरीय बैठक वी.सी के माध्यम से किया गया। 

वीसी में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम जिला परिषद, सभी मुखियागण, पंचायत सचिव,  प्रखंड समन्वयक (पंचायत), कनीय अभियंता आदि जुड़े। निदेशक एनईपी ने सभी को निर्देश दिया कि पंचायत अंतर्गत सभी क्षेत्र, सबर टोला आदि में वैसे छुटे हुए सभी जीवित / मृत व्यक्ति जिनका भी प्रमाण पत्र निर्गत नही हुआ है, आंगनबाड़ी सेविका / बीएलओ/वोटर लिस्ट/ स्वास्थ केंद्र/ JSLPS के कर्मी आदि के सहयोग से आवेदन एकत्रित कर जन्म/ मृत्य प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे। साथ ही साथ प्रत्येक पंचायत से दवा दुकान हेतु आवेदन जमा करने का भी निर्देश दिया गया। 

Leave a Comment