छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा परीक्षा पे चर्चा।

THE NEWS FRAME

मुसाबनी | झारखण्ड 

परीक्षा से पहले छात्र-छात्राओं को तनावमुक्त करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी श्रीमती सीमा कुमारी द्वारा प्रखंड अन्तर्गत शिवलाल उच्च विद्यालय मुसाबनी के छात्र-छात्राओं के संग परीक्षा पे चर्चा की गई । इस मौके पर पदाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां परीक्षा के लिए एक शब्द है-कसौटी. मतलब, खुद को कसना हैं। ऐसा नहीं है  कि परीक्षा आखिरी मौका है बल्कि परीक्षा तो एक प्रकार से एक लंबी जिंदगी जीने के लिए अपने आपको कसने का एक उत्तम अवसर है। 

वास्तव में हमे अपने आप को एक कसौटी पर कसने के मौके खोजते ही रहना चाहिए. ताकि हम और बेहतर कर सकें। हमे भागना नहीं चाहिए.ये जिंदगी बहुत लंबी है, बहुत पड़ाव आते हैं। परीक्षा एक छोटा सा पड़ाव है। हमें दबाव नहीं बनाना चाहिए, चाहे टीचर हो,स्टूडेंट हो, परिवारजन हो, यार दोस्त हो. अगर बाहर का दबाव कम हो गया, खत्म हो गया, तो परीक्षा का दबाव कभी महसूस नहीं होगा। कॉन्फिडेंस फलेगा-फूलेगा, तनाव  कम  हो जाएगा। मौके पर विद्यालय के शिक्षिक एवं शिक्षिका  उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment