सोशल न्यूज़
छात्र आंदोलन की हुई जीत।
सरायकेला : शुक्रवार 22 अक्टूबर, 2021
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के जिला सचिव विशेश्वर महतो ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहे, कि सरायकेला खरसावां इंस्टीट्यूट फ़ॉर एजुकेशन, विजय सरायकेला कॉलेज जिसका जिला कल्याण विभाग अधिकारी और SDO के नेतृत्व के एक ग़लत रिपोर्ट के आधार पर इंस्टीट्यूट फ़ॉर एडुकेशन, विजय सरायकेला कॉलेज का कल्याण विभाग में रेजिस्ट्रेशन 2020-2021 वर्ष के लिए रद्द कर दिया गया था जिसके वजह से ई- कल्याण पोर्टल पर कॉलेज का नाम सूची से हटा दिया गया था जिसके वजह से कॉलेज के छात्र छात्रवृत्ति आवेदन कर पाने में असमर्थ थे।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में इस समस्या को लेकर लगातार 1 महीना से चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा था जिसके पश्चात जिला कल्याण विभाग के द्वारा पूर्व के ग़लत रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए इंस्टीट्यूट फ़ॉर एजुकेशन, विजय सरायकेला कॉलेज की रिपोर्ट को सुधार करते हुए एक बार पुनः ई-कल्याण पोर्टल पर कॉलेज का नाम अंकित किया गया जिसके पश्चात छात्र अब छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए सक्षम है।
AIDSO के नेतृत्व और सभी छात्रों की एकता के एक महीने के आंदोलन की वजह से ही ये जीत संभव हो पाई हैं, जिसके लिए सभी छात्र बधाई के पात्र हैं, और ये जीत हमें ये सीख देती हैं कि कितनी भी बड़ी समस्या को एकता के बल और आंदोलन से जीता जा सकता हैं और आशा हैं की हम इसी तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों को सामना एकता के साथ करेंगे।
RevolutionPrabhat
October 23, 2021 at 11:20 AM
Bahut badhiya report