जमशेदपुर : महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस की छात्राओं ने ग्रामीणों को पौष्टिक आहार के विषय में बताया। जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा कैंप के छठे दिन छात्राओं ने दामोंडीह ग्राम में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता से संबंधित जागरूकता फैलाई और नुक्कड़ नाटक द्वारा नशा से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाले कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए ग्रामीण महिलाओं को पौष्टिक आहार के विषय में बताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ ग्लोरिया पूर्ति एनएसएस ऑफिसर डॉ डी पुष्प लता, डॉ सुनीता कुमारी और डॉ छगनलाल अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
यह भी पढ़ें : थर्ड जेंडर के श्रम अधिकार व सम्मान पर कार्यशाला का आयोजन, श्रमजीवी महिला समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम