छात्रवृत्ति संबंधित समस्या को लेकर सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन

THE NEWS FRAME

सरायकेला : बृहस्पतिवार 23 सितंबर, 2021

आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (AIDSO) सरायकेला की ओर से एमपी सरदार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन कर जिला कल्याण विभाग व डीसी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञात हो की सरायकेला स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन विजय, सरायकेला का छात्रवृत्ति पोर्टल मे सत्र 2020-21 के लिए छात्रवृत्ति online आवेदन नही भरा रहा है। Online आवेदन फॉर्म भरने के दौरान ई कल्याण पोर्टल पर कॉलेज का नाम प्रदर्शित नही हो रहा है। एवम जो विद्यार्थी फरवरी 2021 में आवदेन कर चूके है, उनका भी महाविद्यालय स्वीकृति के बाद भी आगे की प्रक्रिया नही हो रही है। जिसके चलते सत्र 2020-21 में छात्र- छात्राएं छात्रावृत्ति से वंचित रह जायेंगे।

इस समस्या के समाधान के लिये एक प्रतिनिधिमंडल जिला कल्याण पदाधिकारी से मिला,  जिसमे पता चला कि कॉलेज की लापरवाही के कारण  वेरिफिकेशन नही हुआ है। कल्याण विभाग की और से आश्वासन दिया गया की जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा और छात्रवृत्ति मुहैया कराई जाएगी। 

आज के इस कार्यक्रम मे AIDSO प्रदेश  उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुमार जिला सचिव विशेश्वर महतो,  उपाध्यक्ष एम.पी सरदार, प्रभात कुमार महतो, अमन कुमार, रेणु कुमारी, प्रीति कुमारी, आलोक कुमार, प्रवीन महतो, महेश्वर, ज्योतिष कुमार आदि अनेको छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

0 thoughts on “छात्रवृत्ति संबंधित समस्या को लेकर सरायकेला खरसावां जिला मुख्यालय के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन”

Leave a Comment