छात्रवृत्ति पोर्टल चालू करने की मांग पर सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ छात्रों का 15 जुलाई को रांची में विशाल प्रदर्शन।

THE NEWS FRAME

सरायकेला खरसावां : छात्रवृत्ति अधिकार मंच जो  सत्र 2020-21 में छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित रह गए छात्रों का मंच है। पिछले 3 महीने से विभिन्न माध्यमों से झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र सरकार के समक्ष अपनी मांग को रख रही हैं। प्रखंड स्तर से लेकर के राज्य स्तर के जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा गया, परंतु सरकार का इस विषय पर उदासीन रवैया है। सरकार की इस उदासीन रवैया के खिलाफ आक्रोशित हैं। 

नामाँकन प्रकिया के बीच मे ही पोर्टल बंद किये जाने से बीएड प्रोफेशनल वोकेशनल तथा अन्य कोर्स के अधिकतम छात्र आवेदन से वंचित हो गए हैं। और वह विवश होकर 15 जुलाई को रांची में शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर विशाल प्रदर्शन करने जा रहे हैं। प्रदर्शन मुख्यतः निम्न मांगों को लेकर होगा- 

1) छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित छात्रों के लिए अविलंब आवेदन पोर्टल चालू किया जाए।

2) सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने की गारंटी हो।

3) कोविड-19 महामारी में आर्थिक सहयोग हेतु नामांकन शुल्क में छात्रों को रियायत दिया जाए।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

कोरोना से बचने के लिए लिया एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और हो गई मौत।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की चाहत है योगी जी।

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

0 thoughts on “छात्रवृत्ति पोर्टल चालू करने की मांग पर सरकार के उदासीन रवैया के खिलाफ छात्रों का 15 जुलाई को रांची में विशाल प्रदर्शन।”

Leave a Comment