Connect with us

शिक्षा

छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल पुनः चालू करने और नामांकन फीस में रियायत देने की मांग पर ईचागढ़ विधायक साबिता महतो को सौंपा गया ज्ञापन।

Published

on

THE NEWS FRAME

चांडिल : आज दिनांक 4 जून 2021 को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन झारखंड राज्य कमिटी के आवाहन पर छात्रवृत्ति पोर्टल को चालू करने और बीएड प्रोफेशनल ,वोकेशनल तथा अन्य पाठ्यक्रमों के फ़ीस में रियायत देने की मांग पर झारखंड के विभिन्न विधायकों के नाम ज्ञापन सौंपा गया। 

विदित हो कि ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्र पिछले 3 महीनों से छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को चालू करने की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे है। इसी क्रम में इचागढ़ विधान सभा विधायक सविता महतो को भी मांग पत्र सौंपा गया।मांग पत्र के माध्यम से कहा गया कि नामांकन प्रक्रिया के बीच में छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को बंद कर दिया जाना एक प्रकार से आर्थिक रूप से कमजोर और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों के आगे की पढ़ाई को बंद कर देने के समान है। 

झारखंड के अधिकांश छात्र इसी छात्रवृत्ति के भरोसे अपने उच्च शिक्षा को पाने का स्वप्न देखते हैं। ऐसे में यदि छात्रों को छात्रवृत्ति आवेदन का अवसर नहीं मिलता है। तो झारखंड में भविष्य के बनने वाले शिक्षक इतिहास बनकर रह जाएंगे। 

ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अविलंब छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल को चालू किया जाना चाहिए* तथा कोविड-19 के कारण जब सभी परिवार आर्थिक दंश झेल रहे हैं, वैसे में शिक्षण संस्थानों के बीएड प्रोफेशनल, वोकेशनल तथा अन्य सभी पाठ्यक्रमों के शुल्क में रियायत कर छात्रों को सहूलियत प्रदान किया जाना चाहिए। छात्र लंबे समय से विभिन्न माध्यमों से आंदोलन को चला रहे हैं, यदि इसके पश्चात भी छात्रों के हित में निर्णय नहीं लिया जाता है। तो वह सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे । 

मांग पत्र सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विशाल बर्मन और अमन कुमार उपस्थित थे। 

पढ़ें खास खबर– 

रोगों से लड़ना हो या इम्युनिटी बढ़ाना हो या शारीरिक शक्ति और क्षमताओं को बढ़ाना हो तो शरीर में प्राणवायु को लॉक करना सीखें।

केंद्र सरकार ने अबतक कुल मिलाकर 24 करोड़ से अधिक वैक्सीन सभी राज्यों को बिल्कुल मुफ्त दिए हैं।

10 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन भारत के विभिन्न क्षेत्रों में पुणे हवाईअड्डा से भेजा जा चुका है।

भारतीय सेना प्रमुख कश्मीर घाटी में सुरक्षा की समीक्षा के लिए कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर गए।

भारत को मिली 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग एकेडमी। आत्मनिर्भर बनने की ओर भारत ने बढ़ाये एक कदम और।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *