Connect with us

शिक्षा

छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल पुनः चालू करने को लेकर 25 जुलाई को राज्य स्तरीय ऑनलाइन कन्वेंशन : छात्रवृत्ति अधिकार मंच।

Published

on

THE NEWS FRAME

चांडिल : छात्रवृत्ति अधिकार मंच के बैनर तले छात्रवृत्ति आवेदन पोर्टल अविलंब चालू करने, सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति की गारंटी करने तथा कोविड-19 महामारी में सभी पाठ्यक्रमों के नामांकन शुल्क में रियायत देने की मांग को लेकर पिछले 4 माह से विभिन्न माध्यमों से आंदोलन किया जा रहा है। 

इस आंदोलन के क्रम में मंच के द्वारा राज्य स्तरीय नेतृत्वकर्ताओं की ऑनलाइन बैठक हुई थी।

जिसमें निर्णय लिया गया कि 25 जुलाई को राज्य स्तरीय ऑनलाइन कन्वेंशन किया जाएगा जिसमे राज्य के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व विभिन्न राज्यो में छात्रों की मांग लेकर संघर्षरत गणमान्य शामिल होंगे। उच्च न्यायालय झारखंड के मुख्य न्यायाधीश को छात्रों द्वारा खुला पत्र लिखा जाएगा तथा यदि सरकार द्वारा दिए गए समय के पश्चात मांग पूरी नहीं होती है तो छात्र अनिश्चितकालीन महाधरना करेंगे। ज्ञात हो कि मंच के द्वारा 15 जुलाई को राज्य स्तरीय प्रदर्शन रांची में हुआ था।

जिसमे 10 दिनों में छात्र हित मे साकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया था। मंच के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि छात्रों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन हैं, लेकिन छात्रों के पास भी अपना भविष्य बचाने के लिए अंदोलन के सिवाए कोई विकल्प नही है, यदि सरकार छात्रों के मांगो पर अविलम्ब कदम नही उठाती है, तो छात्र अनिश्चितकालीन धरना के लिए बाध्य हैं।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

अपने कवर पेज पर जगह दी है तीन जर्मन ओलंपिक सुंदरियों को। वर्ल्ड फेमस मैगजीन और नग्नता का अहसास दिलाता : PLAY BOY

साइबर अपराधियों का बड़ा अड्डा बना देवघर। झारखंड सहित अन्य राज्यों में भी करते थे अपराध।

कोडरमा पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने का गुण सीखा।

आरम्भ होगा इन्वेंसन का अंतरराष्ट्रीय मेला : Expo 2020 Dubai

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *