छह एक्स्प्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग एवम् पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस का टैग लगा कर 3 गुना भाड़ा वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर चांडिल जंक्शन पर धरना प्रदर्शन किया गया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 17 दिसंबर, 2022 

आज सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के बैनर तले चांडिल जंक्शन में छः एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कोरोना पूर्ववत स्थिति बहाल करने व लोकल ट्रेनों पर लगाया गया एक्सप्रेस का टैग को हटाकर भाड़ा वृद्धि को वापस लेने एवम चांडिल जंक्शन परिसर में काला धूल को बंद करने की मांग को लेकर चांडिल स्टेशन परिसर में शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व आगामी 21 नवंबर को आद्रा डिवीजन के डी० आर० एम० को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं आई, इसीलिए अब इस विषय को क्रमागत तरीके से आंदोलन के रूप में लिया गया, जिसके मद्देनज़र आज धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के झारखंड राज्य कमिटी सदस्य सुमित रॉय ने कहा कि जिस तरह से सरकार मूलभूत सुविधाओं से आम जनता को वंचित कर बड़े-बड़े पूंजीपतियों अडानी, अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए छोटे स्तर से लेकर उच्च स्तर तक सरकारी उपक्रमों को बेच रही है, एवं आम जनता को जो सुविधा देनी चाहिए थी वह देने के बजाय उनसे छीनने का काम वर्तमान सरकार कर रही है।

THE NEWS FRAME

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के झारखंड राज्य अध्यक्ष जी. एस. नायडू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारे क्षेत्र में ही नहीं पूरे देश में आम जनता भ्रष्टाचार का शिकार हो रही है, जो हमारे जनप्रतिनिधि हैं, वह सिर्फ और सिर्फ उनका शोषण करने का ही काम कर रही है। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा की अगर यह सभी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगामी दिनों में जुलूस, प्रदर्शन यहां तक की रेल रोको का कार्यक्रम भी किया जाएगा।

सभा में भुजंग मछुआ एवम् कार्तिक गोप के द्वारा जनवादी गीत प्रस्तुत किया गया, सभा का संचालन पार्टी के लोकल कॉमेटी इंचार्ज अनंत महतो ने किया एवम् धन्यवाद ज्ञापन ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला सचिव आसुदेव महतो ने किया। धरना के पश्चात  चार सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन प्रबंधक के द्वारा आद्रा डिवीजन के डीआरएम के नाम मांग पत्र सौंपा गया।

मांगे:

1. चांडिल स्टेशन में पूर्व की भांति एक्सप्रेस ट्रेनों का गुणा ठहराव सुनिश्चित किया जाए।

2.  पैसेंजर ट्रेनों से एक्सप्रेस का टेग हटाकर 3 गुना भाड़ा वृद्धि को वापस लिया जाए।

3.  ट्रेनों का परिचालन समय सारणी के अनुसार किया जाए।

4.  चांडिल स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखा जाए।

आज के कार्यक्रम में मौजूद साथी :

अनंत महतो, बुद्धेश्वर माझी, भुजंग मछुआ, दुखनी मांझी, हराधन महतो , धनपति गोप, बिरेन महतो, विशेश्वर महतो, अनुराधा महतो, राधानाथ महतो, उदय तंतुबाई, संध्या प्रमाणिक, प्रभात कुमार महतो, राजा प्रमाणिक, खुशबू कुमारी।

Leave a Comment