छड़ लदा टेलर की लूट और ड्राइवर की किडनैपिंग करने वाले गए जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जुगसलाई थाना कांड संख्या 49/22 दिनांक 30/04/22 धारा 364/392 IPC के अप्राथमिकी अभियुक्त चंदन यादव पिता नंदकिशोर यादव पता बाबा कुटी डी बी रोड बागबेड़ा और राजा पॉल पिता भारत पॉल पता बजरंगटेकरी शीतला मंदिर रोड दोनों थाना बागबेड़ा ज़िला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को गिरफ़्तार कर आज दिनांक 26/9/23 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उल्लेखनीय है की उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा दिनांक 30/4/22 की रात्रि में टेलर जिसमें छड़ लदा था की लूटपाट कर ली गई थी और ड्राइवर का भी अपहरण कर लिया था, जिसे बाद में बीच रास्ते में उतार के ट्रक लेकर भाग गया था।  उक्त ट्रक की बरामदगी पूर्व में हाता से की गई थी।  उक्त घटना के पश्चात उपरोक्त अपराधकर्मी लगातार फ़रार थे। 

Leave a Comment