छंदा भट्टाचार्य ने नेपाल में लहराया भारत का परचम, गिरिराज सेना ने बुके देकर दी बधाई

इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल प्रोग्राम की बनी विजेता

चक्रधरपुर ( जय कुमार ) :  नेपाल में इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कल्चरल प्रोग्राम की विजेता बनने पर बुधवार को गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि ने बुके देकर बधाई व शुभकामनाएं दी। वही भविष्य में सहायता करने का आश्वासन दिया। गौरतलब हो कि विगत दिनों 17 नवंबर को नेपाल के झापा में इंडो नेपाल इंटरनेशनल कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन इंडियन कल्चर डिपार्टमेंट सेंटर के द्वारा किया गया था। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के अलावा मेजबान नेपाल की टीम ने हिस्सा लिया था।

जिसमें छंदा भट्टाचार्य ने इंडियन क्लासिकल डांस में सभी प्रतियोगियों को पछाड़ा कर खिताब अपने नाम किया। वही वर्ल्ड रिकॉर्ड एचिवर्स के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। छंदा भट्टाचार्य इससे पूर्व भी की नृत्य परमश्री सम्मान के अलावा राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। मौके पर दिपक गुप्ता, सम्पा एलिश राजु, सुमित पोद्दार, अंशु यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment