चोर तो गया अंदर और चोरी का सामान खरीदने वाला भी गया अंदर। मानगो थाना अंतर्गत चोरी का मामला सामने आया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड

मानगो थाना अंतर्गत चोरी का मामला सामने आया है। बताया गया है कि दिनांक – 26 अगस्त 2023 को मो0 करीम के घर के छत पर पड़े सामान की चोरी हुई जिसके आरोप में मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। 

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय पुर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के दिशा निर्देश में कांड में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक छापामारी टीम का गठन कर, पुलिस अधीक्षक, नगर पुर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक ( मु0-1), पुर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम के द्वारा अभियुक्त समीर आलम उर्फ कल्लु एवं शाहरूख अंसारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त समीर आलम उर्फ कल्लु एवं शाहरूख अंसारी के निशानदेही पर कांड में चोरी किया गया सामान, अभियुक्त सुरज गुप्ता के दुकान से बरामद किया गया। चोरी का सामान खरीदने के आरोप में अभियुक्त सुरज गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बता दें गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता-

1- समीर आलम उर्फ कल्लु उम्र 19 वर्ष पिता स्व० मो० आलम पता- कॉस रोड न0-04 म0न0-13 आजाद नगर थाना- मानगो जिला-पुर्वी सिंहभुम जमशेदपुर ।

2- शाहरूख असारी उम्र 19 वर्ष पिता- समीम असारी पता रोड न0-07 आजाद नगर थाना- मानगो जिला – पुर्वी

सिंहभूम जमशेदपुर ।

3 – सुरज गुप्ता उम्र-29 वर्ष पिता सत्य नारायण प्रसाद पता – इंदिरा नगर होम पाईप भुईयाडीह थाना- सीतारामडेरा जिला – पुर्वी सिंहभुम जमशेदपुर ।

इनसे बरामद समानो की विवरणी निम्न है : 

1- दो पीस लोहे का सब्बल

2-10 पीस 10mm का लोहे का छड़ करीब एक फीट

3- एक पीस लोहे का धुरमुस

4- दो पीस लोहे का सब्बल 2.5 फीट

5- एक पीस लोहे का धुरमुस

16- सिलाई मशीन का पैडल एवं लोहे का चक्का

7- लोहे का ग्रील दो पीस

8- एंगल एक पीस

Leave a Comment