चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर पकड़ा गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

मानगो (ओलीडीह ओ०पी०) थाना कांड संख्या -307/2023 दिनांक 24/10/2023, धारा- 379 भा. द. वि. के अप्राथमिक  अभियुक्त मोसिम खान, पिता- सेफुदीन खान, सा०-हयात नगर रोड नंबर 05 संकोसाई थाना ओलिडीह जिला पूर्वी सिंहभुम  जमशेदपुर को गिरफ्तार किया गया। तथा उक्त  गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर कांड में चोरी की गयी मोटरसाइकिल की बरामदगी किया गया। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांक-25-10.23 को  माननीय न्यायालय में  उपस्थापित करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment