चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ़्तार।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जुगसलाई थाना कांड संख्या 79/23 दिनांक 08/07/23 धारा 379 भाo दo विo के अप्राथमिकी अभियुक्त 1) विजय कुमार उर्फ़ रामा, पिता भोला राम, पता – बाबा कुटी, नियर शीतला मंदिर, 2) संजय मछुआ उर्फ़ बुढ़ढू, पिता संजय मछुआ, पता नया बाज़ार, रोड नंबर – 2, दोनों थाना बागबेड़ा ज़िला पूर्वी सिंहभूम को चोरी की बाइक के साथ गिरफ़्तार किया गया और आज दिनांक 13/09/23 को जेल भेजा गया। उल्लेखनीय है कि उक्त दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है दोनों पूर्व में जेल जा चुका है।

Leave a Comment