चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल मिली, साथ में पकड़ा गया चोर।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

जिला पूर्वी सिंहभूम, सोनारी थाना अंतर्गत दो चोरों को किया गया गिरफ्तार। उनके पास से चोरी की गई पैशन प्रो मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त भी किया गया।  बता दें की कीताडीह थाना अंतर्गत परसुडीह निवासी सोमनाथ दास, उम्र 43 वर्ष, ने दिनांक 25/8/23 को अपनी मोटरसाइकिल टीएमएच अस्पताल के पास से अज्ञात अभियुक्त के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था। 

आज दिनांक 28.8.2023 को बिस्टुपुर थाना अंतर्गत अभियुक्त 01. देवराज महानंद उमर 30 वर्ष पिता रामू महानंद पता लाल बिल्डिंग जुबली पार्क के पास क्वार्टर नंबर 39 आउट हाउस थाना बिस्टुपुर और अभियुक्त 02.  नागेंद्र बाग उमर 34 वर्ष पिता सुखदेव बाग पता कुंज नगर नेहरू पथ सोनारी से गिरफ्तार किया गया एवं विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment