चोरी किये गये कुल 19 दो पहिया वाहनों कि बारामदगी सहित पाँच अपराधकर्मी गिरफ्तार .

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

शहर में बढ़ते गोटरसाइकिल चोरी के मध्येनजर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था जो चोरी गये दो पहिया वाहनो कि बारामदगी एवं अपराधकर्मी का गिरफ्तारी करने के लिए लक्षित था। इस दल में शामिल सभी पदाधिकारी के द्वारा तत्परता पूर्वक कारवाई करते हुए शहरी क्षेत्र में चोरी गये कुल 19 दो पहिया वाहनों कि बारामदगी कि गई हैं एवं इन काण्डों में पाँच अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।

इस क्रम में आज दिनांक 10.02.24 को शाम करीब 04:30 बजे साकची बाजार अवस्थित संजय मार्केट से स्कुटी पंजीयन संख्या – JHOSBW- 8314 एंव JH05Ck-2515 चोरी हो जाने के संबंध में आवेदक कुणाल किशोर एवं आमोद कुमार, दोनो जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के द्वारा साकची थाना में दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर साकची थाना काण्ड संख्या-31/24 दिनांक 10.02. 24 धारा 379 भा० द० वि० एवं 34/2024 दिनांक 10.02.24 धारा-379 भा०द०वि० में दर्ज किया गया। जिसके अनुसंधानकर्ता पु०अ०नि रुकमिणी कुमारी एंव स०अ०नि० गुरुदयाल सिंह मुण्डा हैं। 

काण्ड में चोरी गई मोटर साईकिल के बरामदगी एवं काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्‌तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर सुधीर कुमार, एंव पु०नि० संजय कुमार, पु०नि०सह थाना प्रभारी साकची, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर (टीम नेतृत्वकर्ता) के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए काण्ड में चोरी गये स्कुटी सहित अप्राथमिकी अभियुक्त (01) शम्भु पासवान उम्र 24 वर्ष, पिता विजय पासवान उर्फ बिल्ली, पता- काशीडीह रोड न० 01, बगान न० 3, थाना-साकची एंव (02) राजीव भगत उर्फ हाडु उग्र7 24 वर्ष, पिता स्व० गोपाल भगत, पता-टियुब गेट हरिजन बस्ती, थाना-बर्मामाइन्स दोनो जिला -पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को गिरफ्‌तार कर लिया गया एवं उसके निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी किये अन्य 19 वाहनों की भी बरामदगी की गई। इस प्रकार गठित टीम द्वारा 05 पाँच अप्राथमिकी अभियुक्तों के साथ कुल 19 वाहनों की बरामदगी की गई है। जिसे आज दिनांक-11.02. 2024 को पॉचो गिरफ्‌तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों के गिर्वारी हेतु छापामारी जारी है। 

साकची थाना के उदभेदित काण्डो कि विवरणी:-

1. साकची थाना काण्ड संख्या-02/24, दिनांक 4.01.24, धारा-379 भा०द० वि०  

2. साकची थाना काण्ड संख्या-09/24, दिनांक 15.01.24, धारा-379 भा०द०वि०

3. साकची थाना काण्ड संख्या-15/24, दिनांक 20.01.24. धारा-379 भा०द०वि० 

4. साकची थाना काण्ड संख्या-22/24, दिनांक 29.01.24, धारा-379 भा०द० वि० 

5. साकची थाना काण्ड संख्या-31/24, दिनांक 09.02.24, धारा-379 भा०द०वि० 

6. साकची थाना काण्ड संख्या-34/24, दिनांक 10.02.24, धारा-379 भा०द०वि०

गिरफ्‌तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-

1. विशाल दास उम्र 24 वर्ष, पिता-सुधीर दास, पता-गोलमुरी देवन बगान, राजीव सिन्हा (लाला) का मकान में किरायेदार, थाना गोलमुरी, स्थायी पता-जेम्को महानन्द बस्ती थाना-टेल्को, जिला-जमशेदपुर।

2 रोनित दिप उर्फ पोलियो उम्र 21 वर्ष पिता श्रीधर दिप पता महानन्द बस्ती टेल्को थाना टेल्को जिला-जमशेदपुर। 3 राजन दास उम्र 19 वर्ष, पिता-स्व० बबलु दास पता बर्मामाइन्स, कैरेज कॉलोनी बस्ती, थाना-बर्मामाइन्स, जिला-जमशेदपुर।

4 राजीव भगत, उर्फ आडु, उम्र-24वर्ष, पिता-स्व० गोपाल भगत पता डियुब गेट हरिजन बस्ती, थाना-बर्मामाइन्स, जिला-जमशेदपुर।

5 शम्भु पासवान, उम्र 24 वर्ष, पिता विजय पासवान, उर्फ चिल्ली, पता- काशीडीह, रोड न० 1, बगान न० 03, थाना- साकची, जिला-जमशेदपुर।

गिरफ्‌तार अभियुक्तो का अपराधिक इतिहास भी रहा है।  

बरामद वाहनों की विवरणी :-

Eng no- HA10AGK HL91871, Chassis no MBLHAW082KHL8341

Eng no- JC36E-7-3630055, Chassis no-ME4JC36NHE7046022 

Eng no- JF50E-T-5554451, Chassis no-ME4JF507HHTS54280

Eng no-5TS307309, Chassis no-0435TS3-30730

Eng no- HAM EYLAL04408, Chassis no MBLHAW121LHL09324

Eng no- 05k08M2851, Chassis no-05K09C19360

Eng no- HATIEYLIIG12863, Chassis no MBLHAW120LHG11884

Eng no-HA10AGJHF34950 , Chassis no MBILHAAR071JHF27942

Eng no- JF16EEFGK02516, Chassis no -MBLJF16EMFGK08188

Eng no-JF50E75181389. Chassis no-ME4JF507F1H7181169

Eng no AF215260883, Chassis no-MB8DP11AXK8D26017

Eng no- k012EBAGC05575, Chassis no -MBLKC12ECAGCO362

Eng no- KF07E9065225, Chassis no-ME4KR071158006852

Eng no-06J08M20104, Chassis no-06J09C24616

Eng no- JH39E80103471, Chassisno- ME4JF394DFB002965

Eng no- HA10AG KIIBS1740″ Chassisno MBLHAW086KHB03407

Eng no- JH16EA9Gj13775

Eng no- MAIIELVLHM81793 Chassisno MBLHAW114LHM80625 Eng no- 051.08M06317 , Chassisno 05L0910784

स्पलेण्डर मोटर साइकिल-रंग (काला) JH05CE-9136

मोटर साइकिल-रंग (काला) JH0SBB-1528

स्कुटी रंग (ग्रे रंग) JH05BW-8314

यमाहा मोटर साइकिल-रंग (सिलवर) JH0511-0747

रपलेण्डर मोटर साइकिल रंग (ग्रे. काला) 11105CW-6015

मोटर साइकिल-रंग (लाल) JH05M-6001

मोटर साइकिल-रंग (ग्रे काला) J105DK-0575

मोटर साइकिल-रंग (ग्रे काला) JH05CC-8417

स्कुटी रंग (ग्रीन) J105CG-4787

स्कुटी रंग (मेरून) होण्डा JH0SB 11-1091

स्कुटी रंग (ब्लु) सुजकी एक्सस JH05CK-2515

मोटर साइकिल-रंग (काला) सी०बी० जेड – J106G-4153

स्कुटी – रंग (काला) JH05BN-2676

मोटर साइकिल-रंग (लाल-काला) JHOSBG-1221

स्कुटी होण्डा डियु० – नम्बर प्लेट नही।

स्पलेण्डर मोटर साइकिल रंग (सफेद काला) – नम्बर प्लेट नही।

हीरो प्लेजर स्कुटी, रंग (काला) – JH05AB-5594

स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल – नम्बर प्लेट नहीं।

पैशन प्लस मोटर साइकिल – नम्बर प्लेट नही।

Leave a Comment