चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. दिनेश चौधरी की स्मृति में सोमवार 5 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में 140 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर: श्रावण मास के सोमवार होने के बावजूद रक्तदाताओं में दिखा उत्साह। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा चैम्बर के पूर्व उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) स्व. दिनेश चौधरी की चौथी पुण्यतिथि पर चैम्बर भवन में सोमवार, दिनांक 05 अगस्त, 2024 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से संध्या 4.00 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्रीमती पारूल सिंह एवं टाटानगर रेलवे स्टेशन के ए.आर.एम. अभिषेक सिंघल के द्वारा संयुक्त्त रूप से किया गया। इस अवसर पर स्व. दिनेश चौधरी के परिवार के सदस्यगणों की उपस्थिति भी रही। जिन्होंने चैम्बर के द्वारा स्व0. सीए दिनेश चौधरी की स्मृति किये जा रहे रक्तदान शिविर के प्रति चैम्बर का आभार जताया। चैम्बर ने श्रेष्ठम और गंगा रिजेंसी का रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर रक्तदान शिविर में भेजने के लिये धन्यवाद दिया। उक्त जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विजय आनंद मूनका ने कहा कि स्व. दिनेश चौधरी चैम्बर के एक कर्मठ सदस्य रहे और एक पदाधिकारी के रूप में भी विभिन्न पदों पर रहते हुये उन्होंने व्यवसायी उद्यमियों के प्रति सदा निष्पक्ष रूप से कार्य किया। वे कोरोना काल में जनहित में व्यवसायी उद्यमियों की समस्याओं को सुलझाने और जनहित के कार्य करते हुये कोरोना पीड़ित हुये और वे 4 अगस्त, 2020 को स्वर्गारोहन को प्राप्त हुये। चैम्बर प्रत्येक वर्ष उनके पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता है। आज यह उनकी चौथी पुण्यतिथि है जब हम इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं। उनके कार्यों को चैम्बर सदस्य अपने लिये प्रेरणास्त्रोत के रूप में देखते हैं।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें: आयुष्मान आरोग्य मंदिर रुहिडीह, पूर्वी सिंहभूम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों में हासिल की सफलता

इस अवसर पर रक्तदान शिविर के उद्घाटन में धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्रीमती पारूल सिंह ने मुख्य अतिथि तथा अतिथि के रूप में उपस्थित टाटानगर रेलवे स्टेशन के ए.आर.एम अभिषेक सिंघल ने चैम्बर के कार्यों को सराहा। उन्होंने चैम्बर के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुये कहा कि एक व्यवसायिक संस्था के द्वारा इस तरह के सामाजिक कार्य देखने को बहुत ही कम मिलता है। ऐसी जनहित के कार्य चैम्बर को आम लोगों के बीच भी लोकप्रिय बना रही है। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने व्यवसायिक गतिविधियों के अलावा समाज के प्रति जनहित के जो कार्य कर रहे हैं वह इस रक्तदान शिविर के माध्यम से दिख रहा है। अनुमंडलाधिकारी एवं एआरएम ने रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया।

चैम्बर उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 140 व्यवसायी उद्यमियों ने रक्तदान किया जिसमें 4 महिलायें और 15 नये रक्तदाता थे। इस अवसर पर स्व. दिनेश चौधरी के परिवार की उपस्थिति भी रही जिनमें चैम्बर कार्यसमिति सदस्य आनंद चौधरी, सुरेश चौधरी, विशाल चौधरी, श्वेता चौधरी, सृष्टि चौधरी, ईमा अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल एवं अंकित गोयल थे।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया के अलावा अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर एसिया के ट्रस्टी संतोष खेतान, किशन संघी, शुभम सेन, आकाश मोदी, अभिषेक संघी, अमीष अग्रवाल, मोहित मूनका, मनोज गोयल, पवन नरेडी, अनंत मोहनका, मनीष चौधरी, पंकज मूनका, कौशिक मोदी, पंकज श्रेष्ठम, नवल खेमका, अजय चेतानी, अमित सरायवाला, पवन शर्मा, राजीव अग्रवाल, अश्विनी अग्रवाल, सीए पीयूष गोयल, श्रीमती सुमन नागेलिया, उमेश खीरवाल, रोहित अग्रवाल, बिमल बाकरेवाल के अलावा काफी संख्या में व्यवसायी एवं उद्यमीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment