समाज में कई बार ऐसी रोचक घटनाएं होती हैं जो समाज को एक नया पाठ दे कर गुजर जाती है और जब बात सामाजिक न्याय की हो तब भला कोई कैसे अपनी जिम्मेदारियों से दूर हो सकता है।
दोस्तों आज हम बात कर हैं झारखंड में घटी एक बेहद ही खास घटना की। जिसमें दो छोटी बच्चियों का आपसी झगड़ा पहुच गया निकट थाने में।
पढ़ें यह खास खबर –
जमशेदपुर के समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े रवि शंकर केपी बने प्रदेश अध्यक्ष।
पहले तो उस सिपाही की समझ में नहीं आया कि क्या करें। उसने अपने स्तर से बच्चियों को थाने से जाने को कहा, लेकिन बच्चियों की जिद थी कि बड़ा बाबू से मिलकर केस लिखाना है। इस मामले की गंभीरता को देखते कर उस सिपाही ने थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी के पास उन दोनों बच्चियों को ले गया। उस समय वहां अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जिसमें सब इंस्पेक्टर दिवाकर मिश्रा, अभिषेक कुमार और एएसआई नंदू मोची मौजूद थे। एएसआई ने बच्चियों की ओर देखा और थाना आने का कारण पूछा। बच्चियों ने बताया कि दूसरे गुट के कुछ बच्चों ने इन्हें पीटा दिया है इसलिए वे थाने में केस कर उनपर कड़ी कार्रवाई करवाना चाहती हैं।
पढ़ें यह खास खबर –
इलेक्ट्रिक कार बुक करें मात्र 10,000 रुपए में।
पढ़ें यह खास खबर –
Vocal for Local & women empowerment