चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सत्र 23 -25 की सातवीं बैठक

चाईबासा (Jay Kumar): पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की सत्र 23 -25 की सातवीं बैठक स्थानीय रेस्टोरेंट सनशाइन में चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमें पिछले बैठक के कार्यों की संपुष्टि की गई और वार्षिक आम सभा के बारे में विस्तृत चर्चा कर 15 सितंबर दिन रविवार पिल्लई हाल चाईबासा में रखने का निर्णय लिया गया।

इस आम सभा के कार्यक्रम के संयोजक श्री पवन अग्रवाल को बनाया गया संविधान संशोधन समिति के द्वारा संविधान में कुछ संशोधन कर कार्य समिति के समक्ष रखा गया कार्य समिति ने संशोधित नियमावली को अपनी सहमति प्रदान कर दी।

यह भी पढ़ें : चाईबासा के सारंडा जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर घायल

इसके पश्चात संशोधित नियमावली वार्षिक आम सभा में सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा इसके बाद यह नियमावली पूर्ण रूप से कार्य करेगी और इस वर्ष डाक बम सेवा समिति का एक चलंत शिविर चैंबर की ओर से आयोजन करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में मौजूद महासचिव संतोष सिंन्हा उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल सहसचिव मुदस्सर इमाम खान कोषाध्यक्ष आयुष दोदराजका, अजय गुप्ता,राधा मोहन बनर्जी, जगविंदर सिंह, छोटू लाल गुप्ता, अभिषेक चौरसिया, पंकज आहूजा, दिनेश फिरोजी वाला, पवन अग्रवाल और चेंबर के सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment