चारा घोटाला : लालू को होगी जेल, फैसला 21 फरवरी को। जबकि 24 आरोपी हुए बरी।

THE NEWS FRAME

चारा घोटाला : मंगलवार 15 फरवरी, 2022

बिहार का सबसे चर्चित घोटाला चारा घोटाला। जिसमें कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को दोषी करार दिया गया जबकि 24 आरोपीयों को बरी कर दिया गया है। यह घोटाला वर्ष 1990 – 1995 के बीच हुआ था। इस घोटाले में लालू प्रसाद यादव को 950 करोड़ रुपये के अवैध निकासी का आरोप लगा। वहीं 5 आरोपों में से 4 मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है।

बता दें कि चारा घोटाला मामले में रांची कोर्ट (सीबीआई कोर्ट) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया है। फैसला 21 फरवरी को सुनाया जाएगा।हालांकि इस मामले में 24 लोगों को बरी भी कर दिया गया है।

इस घोटाले में डोरंडा ट्रेजरी से 139 करोड़ रुपये की हुई थी अवैध निकासी।

चारा घोटाला का मामला साल 1996 में सामने आया जब सरकारी खर्चे की फर्जी रिपोर्ट्स जमा की थीं और बिना वेरिफिकेशन के फर्जी खर्च की रिपोर्ट्स के द्वारा डोरंडा कोषागार से करोड़ों रुपये निकाल भी लिए गए थे।

Leave a Comment