चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत में आयोजित हुआ जनता दरबार, विधायक बहरागोड़ा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, उपायुक्त समेत जिले के पदाधिकारी हुए शामिल

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

 मुख्य बिंदु :

  ▪ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुईं उपायुक्त, विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया वितरण     

▪उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ामारा का किया निरीक्षण, डीएसई, सीआरपी, पारा टीचर के वेतन पर लगाया रोक

————————

चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आम जनता की समस्याओं को सुना तथा विभिन्न समस्याओं से जुड़े प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, एसडीओ घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, डीपीओ श्री अरूण द्विवेदी, डीपीआरओ(पंचायत) डॉ रजनीकांत मिश्रा, डीएसडब्लूओ श्रीमती नेहा संजना खलखो, बीडीओ श्री देवलाल उरांव, सीओ श्रीमती जयवंती देवगम समेत जिला स्तरीय व प्रखंड के अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।    

THE NEWS FRAME


 17 विभागों ने लगाया स्टॉल, योजनाओं की दी गई जानकारी

जनता दरबार में आए लोगों को सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से 17 विभागों का स्टॉल लगाया गया था। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा पंपलेट वितरण, माइकिंग के द्वारा भी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को दी गई। विभिन्न विभागों के स्टॉल पर योजनाओं का लाभ देने संबंधी आवेदन भी लिये गए । उपायुक्त द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर आम जनता को जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ देने की निदेश दिया गया। पेंशन, राशन, आवास तथा अन्य योजनाओं का लाभ लेने संबंधी 50 से ज्यादा आवेदन स्टॉल पर प्राप्त हुए वहीं कई ग्रामीणों ने उपाय़ुक्त को अपना आवेदन/ ज्ञापन सौंपा।   

THE NEWS FRAME

इस मौके पर 5 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र, 14 लाभुकों को पेंशन, 5 केसीसी, 2 लाभुकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण तथा 5 लोगों के बीच वन पट्टा का वितरण किया गया । वहीं अपनी समस्याओं को लेकर आईं 6 वृद्ध महिलाओं को उपायुक्त ने साड़ी वितरित किया । 2 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच 60,000 रू का रिवॉल्विंग फंड तथा 5 समूहों के बीच 15 लाख रू का क्रेडिट लिंकेज दिया दिया । सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित बालिकाओं से उपायुक्त ने पैसे का उपयोग पठन-पाठन की सामग्री खरीदने तथा पढ़ाई नहीं छोड़ने की बात कही।    

THE NEWS FRAME

माननीय विधायक बहरागोड़ा श्री समीर महंती ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार गरीब कल्याण से जुड़ी कई योजनायें संचालित कर रही है। आम जनता के बीच पदाधिकारी जाएं और उसका लाभ दें इस उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन भी प्रशासन द्वारा किया जा रहा। उन्होने ग्रामीणों को जागरूक होते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। कहा कि बालिका शिक्षा पर जोर देने के उद्देश्य से सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना चलाई जा रही तो बुजुर्गों, विधवा महिला को सशक्त करने के लिए सर्वजन पेंशन से जोड़ा जा रहा, स्वरोजगार के लिए सरकार लोन उपलब्ध करा रही वहीं खेती किसानी के लिए पर्याप्त अवसर तथा संसाधन, प्रशिक्षण भी दिया जा रहा।  

THE NEWS FRAME

स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंची उपायुक्त, बच्चों से किया संवाद 

जनता दरबार के पश्चात उपायुक्त अन्य पदाधिकारियों के साथ बड़ामारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान उन्होने बच्चों से पठन पाठन की जानकारी ली, बोर्ड पर लिखकर पढ़वाया, हालांकि बच्चों के प्रदर्शन पर असंतोष किया । परिसर में गंदगी थी, बच्चों की अनुपस्थिति भी नामांकित बच्चों के अनुपात में कम पाई गई। कक्षा में शिक्षक नहीं पाये गए, पारा टीचर ने पढ़ाई से संबंधी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया । स्कूल में फैली अव्यवस्था को देखकर मौके पर मौजूद डीएसई से उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा डीएसई श्री निशु कुमारी, सीआरपी दिनेश कुमार घोष, पारा टीचर पद्मावती बारी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए।   

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment