चाकुलिया अंचल सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संबंधी बैठक

THE NEWS FRAME

चाकुलिया, जमशेदपुर | झारखण्ड 

चाकुलिया अंचल सभागार में अंचल अधिकारी – सह- सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीमति जयवंती देवगम द्वारा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 संबंधी बैठक किया गया। बैठक में आवश्यक निर्देश दिया गया जो निम्न प्रकार है-

1) Pre Revision Activity अन्तर्गत दिनांक- 21.07.2023 से 21.08.2023 तक BLO को घर सत्यापन कराना है।

2 ) BLO साथ में मतदाता सूची एवं BLO Register लेकर चिन्हित करेंगे कि जिनका आयु 01.10.2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है।

3) भावी मतदाता 01.01.2024 को 18 वर्ष पूर्ण करेंगे ।

4) भावी मतदाता 01.04.2024, 01.07.2024 एवं 01.10.2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हो ।

5) डवल इंट्री, मृत मतदाता, स्थानान्तरित मतदाता का भी सत्यापन करेंगे ।

उक्त बैठक में अंचल अधिकारी – सह- सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रीमति जयवंती देवगम, ERO Operator, सुमंत बागती, AERO Operator संदीप गिरी, सभी सुपरवाईजर और बी०एल०ओ० उपस्थित हुए।

Leave a Comment