चाईबासा में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के शीघ्र बहाली पर पूर्वी सिंहभूम की मासिक बैठक में हुई चर्चा

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 06 फरवरी, 2022

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम इकाई की मासिक बैठक भुइयांडीह, प्रीतम पार्क स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। मीटिंग का संचालन जिला मंत्री दिनेश सिंह एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह ने किया। जबकि प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

आज के मीटिंग में जिला सैनिक बोर्ड चाईबासा में सैन्य पदाधिकारी के सेवा विस्तार या नए पदाधिकारी के बहाली न होने की वजह से पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को होने वाली समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसके समाधान कराने के लिए हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी और शीघ्र ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त महोदय को ज्ञापन देकर पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराएगा।

THE NEWS FRAME

सूबेदार मेजर दीपक मालिक ने कहा कि अगर जिला सैनिक बोर्ड के पदाधिकारी का जल्द बहाली नहीं हुआ तो हम लोग कानूनी कार्रवाई भी कर सकते हैं। इसके साथ ही 100 फील्ड रेजीमेंट द्वारा कैंटीन के बेहतर ढंग से संचालन करने एवं सामान की उपलब्धता की उपस्थित सदस्यों ने सराहना की और कैंटीन में आए इस सुधार के लिए 100 फील्ड के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल मोहित सहाय का आभार व्यक्त किया गया। द्वितीय विश्वयुद्ध की वीर नारी मुना देवी जिसकी समस्या का समाधान दिलाने के लिए विगत सन 2018 से संगठन के प्रतिनिधि प्रयासरत हैं। जिसके फलस्वरूप उन्हें पिछले वर्ष जिला सैनिक बोर्ड आरा (बिहार) से ₹18000 प्राप्त हुआ था। मगर हर महीने का आर्थिक सहयोग राशि अब तक सरकारी दफ्तर के दांवपेच में 2010 से पेंडिंग है।

THE NEWS FRAME

आने वाले भविष्य में इस समस्या का अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो संगठन के प्रतिनिधियों ने वीर नारी मुना देवी का पूरा खर्चा संगठन के सदस्य स्वयं वाहन करने का निर्णय लिये। आज के मीटिंग में दो नए सदस्य के रूप में ऑनरी कैप्टन सूरज बेसरा और सिपाही ओम प्रकाश शर्मा संगठन में शामिल हुवे और सदस्यता फॉर्म भरे। इसके साथ ही भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में होने की खबर आई जिन्हें लगभग एक महीना पहले भर्ती करवाया गया था।

आज खबर मिलते ही पूरे देश मे शोक की लहर दौड़ गयी।बसोशल मीडिया पर लोंगों ने उनके द्वारा विगत 92 सालों में देश के लिए दिए महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा करने लगे।आज के मीटिंग में उन्हें दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।

आज के मीटिंग को सफल बनाने में कोमल दुबे, अमित कुमार, सतनाम सिंह, विवेक सिंह, लल्लन प्रसाद साह, मनोज ठाकुर, कान्तेश सिंह, संजीव कुमार वर्मा, जितेंद्र प्रसाद कर्ण, आशुतोष राय, कन्हैया कुमार, महेश कुमार, गणेश राव, ज्योतिर्मय शॉ, जावेद हुसैन, कौशल शर्मा, अभय सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, ए के सिंह, आर एन मिश्रा, हंसराज सिंह, अनुज सिंह, कामबाबू, अजय सिंह, पंकज कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सुनील कुमार मिश्रा, अनिल राय सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व संगठन मंत्री राजीव रंजन ने दिया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment