चांडिल जंक्शन में सभी ट्रेनों का ठहराव कोरोना पूर्ववत स्थिति बहाल करने व लोकल ट्रेनों पर लगाया गया एक्सप्रेस का टैग को हटाकर भाड़ा वृद्धि को वापस लेने के संदर्भ में DRM आद्रा डिविजन को ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

Chandil : सोमवार 21 नवम्बर, 2022

आज SUCI (कम्युनिस्ट)  चांडिल अनुमंडल कमेटी के बैनर तले चांडिल जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक महोदय के द्वारा DRM आद्रा डिवीजन को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि चांडिल जंक्शन में कोविड- 19 लॉकडाउन से पूर्व चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव को  पुनः संचालित ना करने व लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन का टैग लगाकर भाड़ा को बढ़ाए जाने के कारण यात्रियों को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  

ज्ञात हो कि चांडिल जंक्शन से बहुतायत की संख्या में लोग चिकित्सा सेवा के लिए कोलकाता जैसे बड़े शहरों में आना-जाना करते थे। उच्च शिक्षा व व्यापार के लिए यात्रियाँ यहां से दूसरे शहरों में या दूसरे राज्यों में आवागमन करते थे। ट्रेनों से मजदूर, मजदूरी के लिए आना-जाना करते थे।

THE NEWS FRAME

लेकिन लॉक डाउन के बाद पूर्ववत स्थिति को बहाल नही किया गया। चांडिल जंक्शन से होकर गुजरने वाली छः एक्सप्रेस ट्रेनों का पुनः ठहराव संचालित नहीं किया गया है, व पांच लोकल ट्रेनों को एक्सप्रेस ट्रेन का टैग लगाकर भाड़ा मे वृद्धि किया गया है। छात्र-किसान-मजदूर सहित सभी आम – जनमानस को इस कारण बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए SUCI (कम्युनिस्ट) चांडिल अनुमंडल कमेटी यह मांग करती हैं की चांडिल स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी छः एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव पुनः संचालित किया जाए व 5 लोकल ट्रेन जिसको एक्सप्रेस ट्रेन का टैग लगाकर भाड़ा में वृद्धि किया गया है उसको वापस लिया जाए और सभी ट्रेनों को उसके समय सारणी के अनुसार संचालित किया जाए व स्थानीय आम जनमानस से भी हमलोग अपील करते हैं की इस आंदोलन में सभी अपना भरपूर समर्थन दें व शामिल हो। अगर हमारी ये मांग पूरी नहीं होती है, तो हम लोग इसी क्रम में आगे  धरना, प्रदर्शन , रैली, रेल रोको आंदोलन आदि के लिए भी तैयार है।

आज के इस कार्यक्रम में SUCI (C) चांडिल अनुमंडल सचिव अनंत कुमार महतो, विशेश्वर महतो, प्रभात कुमार महतो, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राहुल महतो, सदानंद कालिंदी उपस्थित थे।


Leave a Comment