चर्च स्कूल के परिसर में गैंड पैरेंट्स नाईट का आयोजन किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जमशेदपुर के चर्च स्कूल के परिसर में गैंड पैरेंट्स नाईट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ पवित्र शास्त्र   बाइबिल के वाचन एवं प्रार्थना द्वारा हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती ने अपनी प्रेरणादायक भाषण द्वारा सबका अभिनंदन कर बताया कि हमारे जीवन में विशेषकर दादा-दादी एवं नाना – नानी का महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने नृत्य, संगीत एवं नाटक के माध्यम से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई गैंड पैरेंट्स ने अपने विचारों से सब को अवगत कराया। इनके मध्य कई मनोरंजन खेल संपादित किए गए। 

ज्योति क्लब की मोडरेटर श्रीमती हरप्रीत कौर के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् विद्यालय गान द्वारा इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया। विद्यालय सचिव श्री सुजीत चंद्र दास, प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती, उप- प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला जोशवा, सह-संयोजिका श्रीमती एलिना घोष एवं विधालय की ज्योति इकाई की अध्यक्षता (श्रीमती हरप्रीत कौर एवं प्रणिता अजीत बिलोलकर) में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। इस कार्यक्रम में लगभग इसमें तीन सौ गैंड पैरेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Comment