चक्रवात से ओड़िशा के लोग डरे सहमे, राज्यपाल चुनावी तैयारी में व्यस्त – डा. अजय कुमार

जमशेदपुर । पूर्वी के प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि मौसम विभाग द्वारा बंगाल की खाड़ी में उठने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज रात ओड़िशा के समुद्र तट से टकराएगा. जिससे तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश एवं भारी नुकसान होने से संबंधित अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई पूर्व सूचना से ओड़िशा के लोग डरे सहमे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास लोगों की चिंता से बेखबर जमशेदपुर में अपनी बहू के लिए चुनावी बैठक में व्यस्त है.

यह भी पढ़ें : डा. अजय कुमार ने किया नामांकन, कहा “एक परिवार के आतंक से शहर को कराएंगे मुक्त”

रघुवर दास इतने गैर जिम्मेदार है. उनके लिए ओड़िशा की जनता की चिंता करने से ज्यादा जरुरी अपनी बहू के लिए प्रचार करना है. मैं ऐसे गैर जिम्मेदार राज्यपाल की निंदा करता हूं.

गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग की कार्यशैली यह बताने के लिए काफी है कि संवैधानिक संस्थाए मोदी सरकार में पिंजड़े का तोता बनकर रह गई है. मैं हमेशा कहता हूं कि भाजपा के लिए जनता से ज्यादा महत्वपूर्ण ‘परिवारवाद’ है. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं वो ओड़िशा के लोगों की रक्षा करें.

Leave a Comment