चक्रधरपुर विधुत सहायक अभियंता से मांग किया खराब ट्रांसफाॅर्मर के बदले नये ट्रांसफाॅर्मर : विजय सामाड

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत भालुपानी पंचायत के ग्राम डुमरडीहा का मासुरीबाई नीचे टोला में दस केवी के ट्रांसफाॅर्मर खराब हो जाने के कारण एक सप्ताह से अंधेरे में रहने पर उपभोक्ताओं मजबूर हैं। इस लिए श्री सामाड ने मासुरीबाई के नीचे टोला के उपभोक्ताओं के लिए खराब ट्रांसफाॅर्मर के बदले नए ट्रांसफाॅर्मर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने मांग किया। ताकि अंधेरे में वंचित हो। तथा प्रतिलिपि ,विधुत कनीय अभियंता,विधुत आपूर्ति प्रमंडल चक्रधरपुर को दिया गया।

Leave a Comment