Election
चक्रधरपुर विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी विधायक सुखराम उरांव ने किया नामांकन पत्र दाखिल

चाईबासा (जय कुमार) : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी सह विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी श्रुति राज लक्ष्मी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व विधायक सुखराम उरांव ने चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान जिला सचिव सोनाराम देवगम, भुनेश्वर महतो, रामेश्वर बोदरा, प्रदीप महतो समेत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : चक्रवात से ओड़िशा के लोग डरे सहमे, राज्यपाल चुनावी तैयारी में व्यस्त – डा. अजय कुमार