चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : चक्रधरपुर शहर के रेलवे क्षेत्र के हरिजन बस्ती में टुसू पूजा पंडाल में पहुंचे समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई। पंडाल के लोगों के द्वारा डॉ विजय सिंह गागराई का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉ गागराई ने टुसू माता का पूजा अर्चना कर चक्रधरपुर विधानसभा के समस्त जनता जनार्दन का सुख शांति और समृद्धि के लिए मां से कामना किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश मुखी, अमन करूवां, पिंटु मुखी, जगन्नाथ मुखी, शिवा मुखी, भूमि मुखी, राधा मुखी, नेहा मुखी, इन्द्र मुखी एवम समस्त मुखी परिवार मौजूद थे।
Read More : ट्राइबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने चाईबासा में मशरूम की खेती पर कार्यशाला आयोजित की