चक्रधरपुर के श्यामरायडीह चौक में दीनदहाड़े चली गोली।

चक्रधरपुर ( जय कुमार ) :  मंगलवार को चक्रधरपुर टोकलो रोड के समीप श्यामरायडीह चौक पर दिन के करीबन साढ़े 11 बजे दीनदहाड़े गोली चली। इस घटना में पुलिस को घटना स्थल से मिला खोखा। वहीं एक स्कुटी और बाइक को घटना स्थल से जब्त किया गया है।

जानकारी के मुताबिक स्कुटी में दो युवक सवार थे, जबकि श्यामरायडीह चौक में एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुआ। इसी दौरान मारपीट हुई। फिर पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी, लेकिन किसी को लगा नहीं। इस मामले की पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : एनआईटी में गाय आधारित कृषि के ज्ञान, ग्रामीण विकास और गाँव की आत्मनिर्भरता पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।

Leave a Comment