चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : चक्रधरपुर प्रखंड के कोलचकडा गांव में हरि संकीर्तन का आयोजन को लेकर पूजा अर्चना शुरू हो गया है। इस दौरान हरि संकीर्तन को लेकर गुरुवार को शुभ खूंटा गढ़ा गया। साथ ही पूरे गांव में आमंत्रित कीर्तन मंडली द्वारा भ्रमण किया गया। जिसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरणकिया गया।
इस संबंध में जय राधे गोविंद कोलचकडा संघ के सदस्य उमाकांत प्रधान ने बताया कि आगामी अप्रैल माह तक हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया है। जो पुरुलिया से जनक दास गोस्वामी कीर्तन मंडली, भीम दास गोस्वामी कीर्तन मंडली, राय रामानुज कीर्तन मंडली झाड़ग्राम, तापसी महिला कीर्तन मंडली, हर हर महादेव कीर्तन मंडली, कोलचौकडा युवा कीर्तन मंडली सहित अन्य कीर्तन मंडलियों द्वारा गांव में सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए कीर्तन किया जा रहा है।
हरि संकीर्तन देखने के लिए आसपास से काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही हैं। वहीं हरि संकीर्तन को सफल बनाने में गांव के बेनीसागर प्रधान, सुधांशु प्रधान बज्रनाथ प्रधान, उमेश प्रधान, तांत्रिक प्रधान, जगत किशोर प्रधान, पंकज प्रधान, मिहिर प्रधान, इंद्रजीत प्रधान, केशव प्रधान, हेमंत, गौरभ प्रधान, गोपाल प्रधान समेत पूरे गांव के लोग जुटे हुए थे।
Read more : ओडिशा के मयूरभंज जिले में तूफान का कहर, विषय ग्राम में घरों को भारी नुकसान